छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

शराब माफिया पर भटगांव पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाही,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार

भटगांव. शराब कोचियो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक के बाद एक आरोपियों को पड़कर जेल भेजा जा रहा है, बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद है ।इसी कड़ी में एक बार फिर भटगांव पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।। विस्तृत समाचार यह है कि पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं एसडीओपी बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब,जुआ,सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में 27 फरवरी को जरिये मुखबीर मोबाईल फोन से सूचना मिला की ग्राम हरदी का ओमप्रकाश खुंटे और साधराम खुंटे अपने घर में अवैध शराब निकालकर बिक्री करने के लिये रखे हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ एवं गवाहन के मौका स्थल पहूंचकर दोनों आरोपियों के घर अलग अलग दबिश दिया। जहां क्रमश: आरोपी 01. ओमप्रकाश खुंटे पिता कार्तिकराम खुंटे उम्र 50 वर्ष का अपने बाड़ी में रखे 01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में हाथ भट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब 167 पाऊच प्रत्येक में 300-300ml कुल 50.100 लीटर किमती 5000/रूपये 02. साधराम खुंटे पिता रामदास खुंटे उम्र 40 वर्ष का अपने घर आंगन में बनाते हुये 01. एक,एक,हरा,पीला, नारंगी रंग के 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन प्रत्येक में 5-5 लीटर भरा हाथ भट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब एवं एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी अंदर 150 पाऊच प्रत्येक में 300-300ml जुमला लगभग 60 लीटर कीमती 6000/रूपये 02. महुआ शराब बनाने का 02 नग सिल्वर का हंडी दोनों निवासी ग्राम हरदी थाना भटगांव के कब्जे से जप्ती किया गया है। दोनों आरोपियों को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर शराब रखकर बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात मांगा गया । कोई वैध कागजात नहीं होना लिखित में दिया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक नंदकुमार चौहान, प्रधान आरक्षक श्रवण कुमार बरिहा एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button