गूगल में सर्च कर गर्लफ्रेंड को मार डाला बॉयफ्रेंड:कोंडागांव के जंगल में ले गया, फिर संबंध बनाया, चुनरी से गला घोंटकर टांगी लाश
कोंडागांव में एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है लड़के की शादी कहीं और तय हो गई थी, तो लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी। ऐसे में लड़के ने रास्ते से हटाने की साजिश रची। गूगल में मारने का तरीका और बचने के बारे में सर्च किया। पूरा मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिता ने 16 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कुरलुबहार गई थी, लेकिन वह लौटी नहीं। उसके सहेलियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन वह मिली नहीं। पिता ने 16 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई।
शादी से आ गई, लेकिन घर नहीं गई
उन्होंने बताया कि कुरलुबहार गई थी, लेकिन वह लौटी नहीं। उसके सहेलियों से भी पूछताछ की गई, तो पता चला की वह चचेरे भाई महेश के बाइक पर बैठकर 10.30 बजे वापस आ गई थी। पिता ने बताया कि वह घर नहीं पहुंची।
फांसी पर लटकी हुई लाश मिली
इसी बीच पता चला कि बेटी की 18 फरवरी को फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।पोस्टमॉर्टम में पता चला की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई।