छत्तीसगढ़

BREAKING : छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में अहम बदलाव, 4 प्रदेश महामंत्री बनाए गए, कार्यकारिणी में कई नये चेहरे, देखें सूची…

रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की नियुक्त की है, जिसमें 12 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. इसमें कई नए चेहरे हैं. वहीं प्रदेश पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है. इसमें संजय श्रीवास्तव, रामजी भारती, जगदीश रोहरा और भरत लाल वर्मा को प्रदेश महामंत्री बनाए गए हैं. वहीं विकास महतो को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा राजा पाण्डेय को सरगुजा प्रभारी, अनुराग सिंहदेव को बिलासपुर प्रभारी, रजनीश सिंह को बस्तर प्रभारी बनाए गए हैं. वहीं ब्रजेश बिचपुरिया, कृष्णकांत पवार, राशि पवार, प्रभा दुबे, संजू नारायण, गुरु बालदास राजीव पाण्डेय, आरपीएस त्यागी, डॉ. राधेश्याम बारले, एसडी बड़गैयाँ, ओमप्रकाश देवांगन और राहुल टिकरिहा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button