गौरेला-पेंड्राछत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग: SBI बैंक के सामने युवती की बेरहमी से हत्या, GPM पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 27 जून।** बुधवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे एसबीआई गौरेला के सामने एक युवती, रंजना यादव (21 वर्ष), की ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। जीपीएम पुलिस ने घटना के चंद घंटों में ही आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी का नाम दुर्गेश प्रजापति (29 वर्ष) है, जो मूलतः ग्राम लोहारी मरवाही का रहने वाला है और मरवाही चिचगोहना रोड पर स्थित मां नागेश्वरी पेट्रोल पंप पर काम करता है।

घटना का विवरण:

आरोपी दुर्गेश प्रजापति, जो पहले से शादीशुदा है और जिसकी एक 5 साल की बेटी है, ने रंजना यादव के साथ तीन साल से संबंध बना रखे थे। हाल के महीनों में दोनों के बीच विवाद चल रहा था, और रंजना आरोपी से पीछा छुड़ाना चाह रही थी। दुर्गेश ने अमेज़न से एक डैगर (चाकू) मंगाया था और बुधवार की सुबह पेट्रोल पंप से जल्दी निकलकर तैयारी के साथ युवती के घर पहुंचा। जैसे ही रंजना घर से निकली, दुर्गेश ने उसका पीछा किया और एसबीआई गौरेला के पास रुकने पर बहस करने लगा। जब रंजना ने अपने घरवालों को बुलाने की बात की, तो गुस्से में आकर दुर्गेश ने उसकी पीठ, पेट, और गले पर डैगर से वार कर दिया, जिससे रंजना की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई:

घटना का सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों की मदद से पुलिस को आरोपी की पहचान मिली। एसपी जीपीएम आईपीएस भावना गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने नाकेबंदी की योजना बनाई। एडिशनल एसपी ओम चंदेल की मॉनिटरिंग में नाकेबंदी के दौरान थाना मरवाही पुलिस की एक टीम ने आरोपी को चिचगोहना मरवाही रोड पर देखा। पुलिस को देखकर दुर्गेश भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

वर्तमान स्थिति:

वर्तमान में आरोपी को गौरेला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। साइबर सेल जीपीएम और सभी थानों की टीमों के कोऑर्डिनेशन और रियल टाइम इनपुट शेयरिंग के कारण महज कुछ घंटे में आरोपी की शिनाख्तगी और धर पकड़ में सफलता हासिल की गई है।

इस निर्मम घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस ने जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button