छत्तीसगढ़

CG CRIME: घरेलू झगड़े ने लिया जानलेवा मोड़, छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की

सरगुजा: ज़िले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। ये घटना ग्राम बटईकेला में हुई जिसके कारण अब पूरे इलाके में दहशत और हैरानी का माहौल है।

महतारी वंदन की 20वीं किस्त जारी: अमित शाह ने जगदलपुर से मुख्यमंत्री बस सेवा का किया शुभारंभ

जानकारी के मुताबिक, परिजनों के बीच किसी घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ था। धीरे-धीरे कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हिंसा में बदल गया। गुस्से में छोटे भाई ने घर में रखा डंडा उठाया और बड़े भाई पर टूट पड़ा। उसने बिना कुछ सोचे-समझे कई बार उस पर वार किया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग आनन-फानन में घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सड़क दुर्घटना के बाद बवाल: सड़क हादसे में दो की मौत, एंबुलेंस में सवार युवक की संदिग्ध हालात में लाश मिली

मृतक और आरोपी दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। परिवार में पिछले कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी कि जानलेवा बन जाएगी। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलने पर सीतापुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जाँच की और सारे सबूत इकट्ठा किए। आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है इसके साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button