CG NEWS : दुकान में लगी भीषण आग, घर तक पहुंची लपटें, आग की चपेट में आने से पालतू कुत्ते की मौत
दुर्ग : भिलाई के रामनगर क्षेत्र के बीएलवीके ऑप्टिकल्स में देर रात भीषण आग लग गई. आग इतना भड़क उठा की दुकान संचालक के घर तक आग पहुंच गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में एक पालतू कुत्ते की जलकर मौत हो गई है. वहीं चश्मा दुकान में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.
जानकारी के अनुसार, बीएलवीके ऑप्टिकल्स में देर रात लगभग 10.30 बजे आग लगी. आग इतना भयानक था कि चश्मा दुकान जलकर खाक हो गया और दुकान के पीछे स्थित दुकान संचालक समीर गुप्ता के निवास तक आग की लपटें पहुंच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और तीन घंटे की काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग के चपेट में आने से जर्मन शेपर्ड नस्ल के पालतू कुत्ते की मौत हो गई है. फ़िलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.