छत्तीसगढ़
CG NEWS : तेज रफ्तार पिकअप के पलटने से मवेशियों की मौत, तस्कर भी घायल
जशपुर : बगीचा थाना क्षेत्र के बूढ़ाडांड गांव में मंगलवार को मवेशी तस्करों का पिकअप वाहन पलट जाने से 7 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं 3 मवेशी घयाल हैं. इस हादसे में 3 तस्कर भी घायल हो गए हैं.
ग्रामीणों ने इन तस्करों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. बगीचा पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी करने वाले आरोपी अपने वाहन में क्षमता से अधिक मवेशियों को भरकर झारखंड ले जा रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार के कारण पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.