छत्तीसगढ़

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय 13 को लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज हो सकते हैं शामिल, साइंस कॉलेज मैदान में चल रही तैयारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए कनकुरी विधानसभा सीट से विधायक विष्णुदेव साय के नाम का ऐलान किया है. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री होंगे और उनका शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. देर रात विधायक समेत कई नेता मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. वहीं देर रात शपथ ग्रहण की तैयारी का जायजा लेने विधायक विजय शर्मा, विधायक ओपी चौधरी, विधायक सुशांत शुक्ला, भूपेंद्र सवन्नी, अनुराग अग्रवाल सहित कई नेता साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे थे.

विष्णुदेव साय के बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद राज्य अतिथि गृह पहुना को अस्थाई सीएम निवास बनाया गया है. विष्णुदेव साय पहुना में मौजूद हैं. उन्हें सुबह से ही बधाई देने बड़ी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बधाई देने अस्थाई मुख्यमंत्री निवास को बैनर पोस्टर से पाट दिया है. वहीं निवास में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

Related Articles

Back to top button