छत्तीसगढ़

CG NEWS : बोलेरो के ड्राइवर की दर्दनाक मौत

रायगढ़ : एक मरीज को साल्हेओना छोड़कर जशपुर लौट रहा बोलेरो चालक घरघोड़ा के भालूमार के नजदीक सड़क पर खड़े ट्रेलर से जा टकराया गया। गंभीर रूप से चोटिल ड्राइवर की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल है।

कुमार यादव नारायाणपुर जशपुर का रहने वाला था। वह बोलेरो वाहन से लकवा के एक मरीज को लेकर साल्हेओना छोड़ने के लिए रायगढ़ आया। मरीज को छोड़ने के बाद वह गांव लौट रहा था। घने कोहरे के कारण भालूमार बीपीसीएल पेट्रोल पम्प के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर को वह देख नहीं सका और पीछे से जा टकराया। स्टेयरिंग से छाती, चेहरे में गंभीर चोटें लगीं। कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी रफील खान को भी चोटें आईं। दुर्घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button