टीचर की पिटाई से चौथी क्लास के छात्र की मौत:धूप में मुर्गा बनाए रखा, पीठ पर रखी थी ईंट; साथी बोले-हिलता तो पीटने लगते
सीतामढ़ी के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने बच्चे को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। रौशन कुमार चौथी क्लास में पढ़ता था। साथ पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि शिक्षक ने उसे साढ़े 3 घंटे धूप में मुर्गा बनाया। उसकी पीठ पर ईंट रखी थी। वो हिलता तो उसे पीटने लगते थे। मारपीट के बाद छात्र गुरुवार को घर लौटा था। सीने और पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
मामला बोखरा गांव के मिडिल स्कूल का है। इधर, शिक्षक संघ का कहना है कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई है। इस मामले में हमने आरोपी शिक्षक से बात करनी चाही, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। प्रिंसिपल का कहना है कि वो ट्रेनिंग में बाहर गए हुए हैं।
घर लौटा तो बोल रहा था दर्द हो रहा है: मां
रौशन की मां ने बताया कि स्कूल से घर आने के बाद उसके सीने और पेट में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद उसे स्थानीय स्तर पर इलाज कराया, ठीक नहीं होने पर उसे पुपरी के एक हॉस्पिटल ले जाया गया। स्थिति बिगड़ने पर देर रात सीतामढ़ी ले जाया गया। वहां से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। मुजफ्फरपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।
बच्चे के पिता ने क्या कहा
बच्चे के पिता ने कहा कि रोशन गुरुवार को स्कूल गया था। पढ़ाई को लेकर स्कूल में टीचर ने उसके साथ मारपीट की। शिक्षकों ने उसे करीब तीन घंटे तक धूप में मुर्गा बनाकर रखा। जिसके बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। जब वो घर आया तो उसके सीने और पेट में तेज दर्द हो रहा था।
उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश है।
साथी बोले-मुर्गा बनाकर सर पीटते रहे
रौशन की क्लास में पढ़ने वाले साथियों ने बताया कि उसे सर ने मुर्गा बनाया गया था और इस दौरान जब भी वह उठता था तो सर उसे पीटते थे। स्कूल में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में लड़कियां लाइन लगाकर नारे लगा रही थीं। इसी दौरान दोनों लड़के साइकिल लेकर बाहर निकल रहे थे। इसी वजह से दोनों लड़कों को शिक्षक ने पकड़कर मुर्गा बनाया और पीटने लगे।