छत्तीसगढ़
सीएम साय ने डॉ रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर दी बधाई
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पीकर बनने पर रमन सिंह को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह विधि विधाई कार्य के ज्ञाता हैं. इनके अनुभवों का लाभ हम सभी को मिलेगा.
साय ने X पोस्ट में लिखा, आदरणीय@drramansinghजी को निर्विरोध रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचन होने पर अनंत शुभकामनाएं। आपके ज्ञान, मार्गदर्शन और अनुभवों का लाभ सदन के साथ हम सभी साथियों को मिलेगा। सफल कार्यकाल हेतु आपको बहुत-बहुत बधाई।
वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आपने 15 साल तक छत्तीसगढ़ की सेवा की है. हम सब विश्वास रखते हैं कि सभी संसदीय प्रक्रियाओं को उंचाई तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे.