छत्तीसगढ़

ड्राइवर को आई झपकी, सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी कार, चार लोगों की मौत, कई घायल

बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके में बड़ी दुर्घटना हो गई. ड्राइवर को झपकी आने पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार जा घुसी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं लोग कई घायल हैं. ये सभी महाशिवरात्रि के भंडारे से दिल्ली लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार दिल्ली के कुंडली निवासी स्क्रैप कारोबारी पवन कुमार की छतारी क्षेत्र के नारऊ गांव में ससुराल है. महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को नारऊ में आयोजित भंडारे में हिस्सा लेने के लिए वह पत्नी सुषमा, पांच वर्षीय बेटी पीकू, पिता तोताराम (58), माता बबीता (55), दादी चंद्रकला (76) और तीन वर्षीय भतीजे ज्ञान के साथ वैगनआर कार से आए थे. करीब चार बजे वापस दिल्ली जा रहे थे. खुर्जा में नेशनल हाईवे पर गांव बौरोली कट के निकट कार चला रहे पवन को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई.चिकित्सकों ने तोताराम, बबीता, चंद्रकला और बच्ची पीकू को मृत घोषित कर दिया. पवन, सुषमा और ज्ञान की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button