छत्तीसगढ़

ट्रक की टक्कर से गिरा बिजली का खंबा: केबल से बाइक में लगी आग, जलकर राख

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में अचानक एक बिजली का खंबा गिरने से एक बाइक में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह खाक हो गई। हालांकि आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। गनीमत ये रही की हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

दरअसल हादसा सूखा गांव का है। जहां हाईवे के पास बिजली का पोल गिरने से बाइक जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली के पोल के नीचे बाइक खड़ी हुई थी तभी वहां से एक ट्रक निकला जिससे बिजली की केबल टूट गई और खंबे के साथ बाइक पर गिर गई। जिसके कारण बाइक देखते ही देखते आग के शोले में तब्दील हो गई। हालांकि घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी।

मौके से फरार हुआ चालक
बताया जा रहा है कि जबलपुर की ओर आरा हाईवे तेज रफ्तार में था। जिसके चलते अनियंत्रित होकर वह बिजली के पोल से टकराया उसके बाद बिजली के पोल में लगी केवल टूट गई और वह सीधे वहां खड़ी बाइक पर गिर गई थी। जिससे यह हादसा हो गया। वहीं मौके पर मची अफरातफरी को देखते हुए ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button