मॉर्निंग वॉक पर बाघ से हुआ सामना: दहाड़ सुन दहशत में आए लोग, Video आया सामने
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को बाघ दिखा, जिसे देख और दहाड़ सुन लोग दहशत में आ गए। वही बाघ दीवार कूद कर जंगल की तरफ चला गया। कई दिनों से शहर के आसपास बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है। वहीं ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
डीएफओ विजय कुमार का कहना है कि, पीछे कुछ दिनों से शहर केसपास बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है। वीडियो से समझ में आ रहा है कि ये 2 से ढाई साल का मेल बाघ है। जो सब एडल्ट है, इस उम्र में अमूमन टाबाघ नई टेरिटरी की पहचान के लिए वह अपनी मां को छोड़कर अलग एरियाज में जाते हैं।
जिसके कारण कई बार वे जंगल से बाहर चले जाते हैं। अपनी टेरिटरी की खोज में हम इसका रूट ट्रेस करेंगे कहां से कहां तक गया है। साथ ही आगे भी ट्रैक करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के तरफ मूवमेंट अभी ज्यादा देखा का रहा है।