छत्तीसगढ़
BREAKING: एसईसीएल के स्टोर में खड़ी ऑयल टेंकर में लगी आग , दमकल की गाड़ियां पहुची मौके पर …
कोरबा/ एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा के पीछे स्टोर से लगे ऑयल टैंक मैं भीषण आग लग गई है। चारों तरफ बाउंड्री वॉल से गिरे क्षेत्र से उठ रहा धुवां और आग को देख पास में स्थित कालोनी के लोगों में दहशत फैल गई. जानकारी मिलते ही कोरबा सीसी और एसईसीएल कोरबा के आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं
।