छत्तीसगढ़

टेकलगुड़म हमले के मास्टरमाइंड ‘देवा’ की पहली तस्वीर:8 साल की उम्र में नक्सली बना; घातक हथियारों के देसी वर्जन बनाने में माहिर

सुकमा में जवानों पर हुए नक्सली हमले का मास्टरमाइंड देवा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 30 जनवरी को हुई मुठभेड़ में देवा ही नक्सलियों को लीड कर रहा था। वह बस्तर के साउथ जोन यानी सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाली PLGA का कमांडर है।

दक्षिण बस्तर का टेकलगुड़म इलाका नक्सलियों का गढ़ है। यहां नक्सलियों की PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) की बटालियन नबंर- 1 का दबदबा है। इसे नक्सलियों की सबसे मजबूत बटालियन माना जाता है। ये लोग आधुनिक हथियारों से लैस और जंगल वॉर फेयर में ट्रेंड हैं।

30 जनवरी को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच तर्रेम के टेकलगुड़म गांव में हुई थी मुठभेड़।

Related Articles

Back to top button