छत्तीसगढ़

सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टली:​​​​​​​महादेव सट्टा ऐप केस में चोखानी और तलरेजा की न्यायिक रिमांड बढ़ी

छत्तीसगढ़ कोल स्कैम मामले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। शनिवार को चौरसिया की जमानत याचिका पर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होने थी। लेकिन एक वकील के निधन के कारण कोर्ट में सभी सुनवाई टल गई। अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी।

वहीं महादेव सट्टा ऐप मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद आरोपी सूरज चोखानी और गिरिश तलरेजा की ज्यूडिशयल रिमांड 19 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

2 दिसंबर 2022 से जेल में बंद है सौम्या

पिछली कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लगातार वे सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं।

इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। वहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट भी चौरसिया की ओर से लगाई गई जमानत खारिज हो चुकी है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button