छत्तीसगढ़
Hero कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी ब्लास्ट, युवती की मौत:50% झुलसी, इलाज के दौरान तोड़ा दम; घर पर कर रही थी चार्ज

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट होने के कारण 23 साल की युवती की झुलस कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी को घर में चार्जिंग पर लगाया गया था, इसी दौरान ब्लास्ट हुआ। पूरा मामला चंद्रपुर गांव सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मंगलवार की रात करीब 9 बजे वह इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी को निकालकर कमरे में चार्ज कर रही थी। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और वह उसकी चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि जिस स्कूटर की बैटरी में धमाका हुआ वह हीरो कंपनी का था।

चार्जिंग के दौरान बैटरी में ब्लास्ट।
लड़की ने रायपुर में तोड़ा दम
परिजन आनन-फानन में सूरजपुर जिला अस्पताल ले गए। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जिसे इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।