रेत का अवैध उत्खनन और ट्रांसपोर्टिंग, 13 वाहन जब्त:खनिज माफियाओं पर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, एसपी के निर्देश पर एक्शन में थानेदार
बिलासपुर में खनिज विभाग के साथ ही अब पुलिस ने भी माफिया के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार शुरू कर दिया है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर थानेदारों ने रेत के अवैध उत्खनन और ट्रांसपोर्टिंग करने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। शुक्रवार को जिले के अलग-अलग थानों की टीम ने अवैध रेत परिवहन कर रहे 13 वाहनों को जब्त किया है।
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए एसपी रजनेश सिंह ने सभी थानेदारों को खनिज माफिया पर ऑपरेशन प्रहार चलाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने नाकेबंदी प्वाइंट लगाकर रेत लेकर जा रहे वाहनों की धरपकड़ की
इन थानों में जब्त किए वाहन, खनिज विभाग को सौंपा मामला
एएसपी झा ने बताया कि पुलिस की टीम ने सीपत क्षेत्र में तीन वाहन, बेलगहना क्षेत्र में एक, शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में दो, सरकंडा में एक, हिर्री थाना क्षेत्र में तीन और रतनपुर में 3 वाहनों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। इन वाहनों को जब्त कर खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए सौंपा गया है।
खारंग में मशीनों से हो रही रेत की खुदाई
रतनपुर क्षेत्र के खारंग नदी में माफिया मशीन से रेत की खुदाई करा रहे हैं। मशीन से पुल और एनीकट के पास भी मशीन से खुदाई की जा रही है। इसकी सूचना कई बार ग्रामीणों ने खनिज विभाग और पुलिस को भी दी है। इसके बाद भी माफिया पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। पुलिस और माइनिंग विभाग केवल सड़क पर चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति कर रही है। रेत की खुदाई में लगे मशीन को पुलिस और माइनिंग की टीम नहीं पकड़ पा रही है।