छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में घर में सो रहे 3 बच्चे जिंदा जले:पड़ोस में बकरा पार्टी में गई थी मां;नशे में लौटी तो मकान जल रहा था

सरगुजा जिले के मैनपाट में बड़ा हादसा हो गया। घर में आग लगने से सो रहे तीन बच्चे जिंदा जल गए। बच्चों की मां उन्हें घर में सोता छोड़कर दरवाजा बाहर से बंद कर पड़ोस में चल रही बकरा पार्टी में गई थी। जब वह नशे में वापस लौटी तो कच्चे घर को आग से घिरा पाया।

जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के ग्राम बरिमा, पकरीपारा में शनिवार रात करीब 12 से एक बजे के बीच देवप्रसाद माझी के कच्चे मकान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आस पड़ोस के लोग आग बुझाने की कोशिश कर पाते, इससे पहले ही पूरा घर आग की चपेट में गया। सुबह तीनों बच्चों के अवशेष मिले हैं। आशंका है कि घर के चूल्हे से आग लगी होगी।

इसी कच्चे घर में लगी थी आग, अब सिर्फ दीवारें बची हैं।
इसी कच्चे घर में लगी थी आग, अब सिर्फ दीवारें बची हैं।

लिपटे हुए मिले बच्चों के शव, भाग नहीं सके
घटनास्थल में तीनों बच्चों के शव लिपटे हुए मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों बच्चों ने आग लगने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण वे नहीं भाग सके। बड़ी बहन गुलाबी ने बहन सुषमा और भाई रामप्रसाद को समेट लिया था। तीनों आपस में लिपटे हुए ही जल गए।

इनमें गुलाबी (8), सुषमा (6), रामप्रसाद (4) शामिल हैं। सुबह तीनों बच्चों के जले हुए अवशेष घटनास्थल पर मिले हैं। बच्चों का पिता देवप्रसाद रोजगार की तलाश में पुणे गया हुआ है।

Related Articles

Back to top button