Japan Moon Mission: जापान ने भी चांद के लिए भेजा ‘SLIM’,इसरो ने दी बधाई, कहा- वैश्विक अंतरिक्ष समुदाय के लिए गर्व का क्षण
भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने जापान की स्पेस एजेंसी जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी को चांद मिशन के सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की बधाई दी है. एक ट्वीट में इसरो ने कहा, ‘चंद्रमा पर जापान के मिशन की सफल लॉन्चिंग पर हार्दिक बधाई. यह वैश्विक अंतरिक्ष समुदाय के लिए गर्व का क्षण है. हम पूरी स्पेस कम्यूनिटी को बधाई देते हैं.
जापान ने मिशन की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद कहा- एक्स-रे इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन (एक्सआरआईएसएम), और स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून (एसएलआईएम) को 7 सितंबर 2023 की सुबह 8:42:11 पर व्हीकल नंबर 47 (एच-आईआईए एफ47) से तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया.
Congratulations @JAXA_en on the successful launch of the SLIM lander to the moon.
Best wishes for another successful lunar endeavour by the global space community. https://t.co/7HSjtoFHx7— ISRO (@isro) September 7, 2023
‘जापान की एजेंसी बोली, सब योजना के मुताबिक हुआ’
जापान की एजेंसी ने कहा-सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ है. प्रक्षेपण यान को तय समय लॉन्च किया गया और लॉन्चिग के 14 मिनट 9 सेकंड बाद XRISM प्रक्षेपण यान से अलग हो गया. उन्होंने कहा, साथ ही प्रक्षेपण के लगभग 47 मिनट 33 सेकेंड पर SLIM को सफलतापूर्वक अलग कर दिया गया. उन्होंने कहा-हम XRISM और SLIM के लॉन्च में शामिल सभी पक्षों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं.