छत्तीसगढ़
KORBA NEWS : एसईसीएल कर्मी की सड़क हादसे में मौत
कोरबा : बांकीमोंगरा क्षेत्र में सड़क से गिरकर घायल हुए शहर के एक युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती के आदिले मोहल्ला निवासी एसईसीएल कर्मी जशवंत खांड़े (22) बाइक में बांकीमोंगरा गया था, जहां से रात में वापस लौट समय बाइक के बेकाबू होने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल जशवंत को बांकीमोंगरा स्थित एसईसीएल अस्पताल भर्ती कराया गया था।