छत्तीसगढ़

लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा कल दाखिल करेंगे नामांकन

कवासी लखमा कांग्रेस के ऐसे नेता हैं जो सुकमा की कोंटा सीट से लगातार चुने जाते रहे हैं। इस बार लखमा अपने बेटे हरीश को टिकट दिलाना चाहते थे। दिल्ली में आलाकमान के सामने भी उन्होंने बात रखी थी, लेकिन हरीश को टिकट देने पर विवाद हो सकता था इसलिए पार्टी ने कवासी को टिकट दिया। हालांकि लखमा ने दीपक बैज के विरोध को लेकर कहा था कि दीपक भी मेरे बेटे जैसे हैं। जिसे भी टिकट मिले, हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बस्तर में कांग्रेस की जीत तय है। लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा कल 27 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने बस्तर लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया। लेकिन बस्तर में प्रत्याशी के नाम के ऐलान के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा सांसद दीपक बैज का टिकट काट दिया है। कांग्रेस ने दीपक बैज का टिकट काटकर वर्तमान में छत्तीसगढ़ की कोंटा विधानसभा सीट से विधायक कवासी लखमा को बस्तर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।

Related Articles

Back to top button