प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट संगठन और डीईओ के बैठक हुई संपन्न, लिए गए अहम निर्णय
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पदाधिकारी एवं ऊर्जा वान साथियों के साथ जिले के डीईओ श्री एस.एन. भगत के सहयोग से जिला सारंगढ़ ने आज अपना आरटीई एवं सभी शिक्षा विभाग सम्बंधित समस्त कार्य यहीं से सम्पन्न होंगे और अपनी सम्पूर्णता प्राप्त किया। ज्ञात हो कि नवीन जिला के गठन पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभ तो हो गया था लेकिन आरटीई आदि कार्यों के लिए आज से पूर्व मातृ जिले रायगढ़ एवं बलौदाबाजार के अधीन ही कार्यों का सम्पादन हो रहा था। परंतु जिले ने अपनी सार्थकता सिद्ध करते हुए। अपना स्वत्व स्थापित किया। इस कठिन कार्य को अंजाम तक पहुँचाने में जिलाध्यक्ष विश्वम्भर साहू उपाध्यक्ष चक्रधर पटेल, नरेश चन्द्र पटेल कोषाध्यक्ष श्रीमती योगेश्वरी पटेल सचिव ब्रिजसेन कुटियारे संरक्षक श्री नवीन साहू श्री दामोदर चन्द्रा देव साहू दीपकिशोर स्वर्णकार आदि सक्रिय कार्यकर्ताओं के चरण बद्ध क्रियान्वयन से सफल हुआ। डीईओ साहब ने इन सभी के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

उक्त कार्य के सम्पन्न होने से जिले के तीनों ब्लॉकों के प्राइवेट स्कूल संचालकों के कार्य अब सारंगढ़ में ही आसानी से हो जाएगा। इसके लिए समस्त सञ्चालकों ने खुशियां एवं आभार व्यक्त किया।






