बदमाशों ने ASI पर हमला कर लूट ली सर्विस पिस्टल: गिरफ्तारी के दौरान TI और 3 पुलिसकर्मियों पर किया अटैक, 3 अरेस्ट

अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला उज्जैन जिले से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने ASI पर हमला कर दिया और सर्विस पिस्टल लूट ले गए। गिरफ्तारी करने के दौरान बदमाशों ने टीआई और तीन पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों को धर दबोचा है और पिस्टल भी बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बड़नगर थाने पर पदस्थ ASI गोवर्धन दास बैरागी पर जस्सा खेड़ी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे एएसआई के सिर और पैर चोट आई है। इस दौरान बदमाश एएसआई की सर्विस पिस्टल और पर्स लूट कर फरार हो गए। इसके बाद थाना प्रभारी मनीषा मिश्रा अपने टीम के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
इस बीच बदमाशों की बड़नगर में ही छुपे होने की सूचना मिली, जिन्हें पकड़ने के लिए थाना प्रभारी तीन आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे, तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस की मानें तो आरोपी संगम चौराहा स्थित जनता पेट्रोल पंप पर काम करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।