चुनाव ट्रेनिंग में लापरवाही, 2 शिक्षक निलंबित:कलेक्टर प्रशिक्षण में पहुंचे, तो एक शिक्षक मिला नशे में धुत, तो दूसरा बिना सूचना पाया गया अनुपस्थित

बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वाले 2 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने ट्रेनिंग का जायजा लिया, जिसमें पीठासीन अधिकारी भूषण लाल ढीमर अनुपस्थित पाए गए। भूषण लाल ग्राम रानो के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में व्याख्याता ई (एलबी) हैं।
कलेक्टर ने बिना सूचना गायब रहने पर भूषण लाल ढीमर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह के प्रधान पाठक बीरेंद्र कुर्रे भी ट्रेनिंग के दौरान शराब के नशे में धुत पाए गए। वे मतदान अधिकारी क्रमांक 2 हैं।
प्रधान पाठक बीरेंद्र कुर्रे भी तत्काल प्रभाव से निलंबित
कलेक्टर ने बीरेंद्र पाठक को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भूषण लाल और बीरेंद्र कुर्रे दोनों को दायित्वों में लापरवाही बरतने, आचार संहिता के उल्लंघन और उदासीनता पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
महासमुंद में भी प्रधान पाठक को किया गया था निलंबित
एक दिन पहले महासमुंद जिले के भानपुर स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक मुरलीधर सिन्हा को भी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में निलंबित किया गया था। महासमुंद लोकसभा चुनाव के लिए वे भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार और नारेबाजी करते नजर आए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो में शिक्षक मुरलीधर सिन्हा सबसे आगे खड़े होकर ‘अब नई सहिबो बदल के रहिबो’ का नारा लगाते नजर आए थे।
दरअसल, चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस का चुनाव प्रचार-प्रसार चरम पर है, लेकिन कांग्रेस के खिलाफ आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए भानपुर स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक मुरलीधर सिन्हा भाजपा के पक्ष में प्रचार करते दिखे थे।