छत्तीसगढ़

‘अब चुनाव-प्रचार से दूर रहें, वरना मारे जाओगे’:BJP नेताओं को नक्सलियों की धमकी, कहा- तिरुपति और कैलाश नाग जैसा होगा अंजाम

बस्तर में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने भाजपा नेताओं को धमकी दी है। बैनर-पोस्टर के माध्यम से कहा कि आदिवासियों की मौत के जिम्मेदार भाजपाई हैं। अब लोकसभा चुनाव प्रचार से दूर रहें। वरना तिरुपति कटला और कैलाश नाग जैसा अंजाम होगा। मारे जाओगे। इधर, चुनाव को लेकर बस्तर में पुलिस फोर्स अलर्ट है।

दरअसल, नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के इंद्रावती नदी के पास छिंदनार, चेरपाल और तुमरीगुंडा मार्ग पर भारी संख्या में बैनर पोस्टर चस्पा किए हैं। पुलिस ने सभी पोस्टर्स को निकाल लिया है। इन धमकी भरे पोस्टर्स में भाजपा नेताओं को चेतावनी दी गई है। फिलहाल पुलिस ने भी किसी भी नेता को बिना जानकारी दिए प्रचार में जाने से मना किया है।

पेड़ों पर पोस्टर लगाए थे।
पेड़ों पर पोस्टर लगाए थे।

BJP के कार्यकर्ताओं में दहशत

नक्सलियों की धमकी भरे पर्चे से BJP के कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल है। बस्तर की ज्यादातर वोटर्स ग्रामीण क्षेत्र के हैं। ऐसे में नक्सलियों की इस धमकी के बाद भाजपा के खेमे में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया है।

पिछले चुनाव में MLA को मारा था

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग के ठीक पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के BJP MLA भीमा मंडावी की हत्या की थी। श्यामगिरी में IED ब्लास्ट कर उनकी वाहन को उड़ाया था। इस घटना में भीमा इए साथ एक वाहन चालक समेत 5 लोग शहीद हुए थे।

बस्तर की 12 विधानसभा सीटों में भीमा मंडावी पहले ऐसे BJP प्रत्याशी थे जिन्होंने 2018 के चुनाव में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा अन्य 11 सीटों पर कांग्रेस ने दबदबा बनाया था।

सड़क पर भी फेंके थे बैनर।

Related Articles

Back to top button