छत्तीसगढ़

राम नवमी के दिन धड़ल्ले से बिकी शराब,VIDEO:रायपुर के निजी होटल में ब्लैक में बिकी बोतलें; सरकार ने घोषित किया था ड्राई डे

छत्तीसगढ़ सरकार ने रामनवमी पर ड्राई-डे घोषित किया था। इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी किया गया था। इसके बाद भी रायपुर के जयस्तंभ चौक के पास स्थित एक निजी होटल में शराब बेची गई। यहां दिन ढलते ही शराब प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। 1200 की बोतल ढाई हजार में बेची गई।

होटल में धड़ल्ले से ब्लैक में शराब बेचने का एक VIDEO भी सामने आया है। जिसमें होटल के बाहर और पार्किंग में शराबियों का जमावड़ा दिख रहा है। उनसे एक व्यक्ति पैसे वसूल रहा है। फिर दूसरा अंदर से शराब की बोतलें लाकर उन्हें दे रहा है। इस दौरान एक शख्स स्कूटर की डिक्की में बोतलें रखता हुए भी दिख रहा है।

बुधवार को शाम होते ही निजी होटल के बाहर शराबियों का सड़क पर मजमा लगा रहा। इसी कमरे से शराब सप्लाई की गई।
बुधवार को शाम होते ही निजी होटल के बाहर शराबियों का सड़क पर मजमा लगा रहा। इसी कमरे से शराब सप्लाई की गई।

ब्लैक में डबल रेट करके बेची गई शराब

वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति ने शराब के कुछ नामी ब्रांड्स के नाम लेकर रेट पूछा, तो वहां खड़े लोगों ने उसे रेट भी बताया। होटल वालों ने अमूमन 1000-1200 रुपए तक मिलने वाली शराब को 2 से ढाई हजार तक ब्लैक में बेचकर मुनाफा कमाया है।

एक व्यक्ति ने शराब के कुछ नामी ब्रांड्स के नाम लेकर रेट पूछा, तो वहां खड़े लोगों ने उसे रेट भी बताया।
एक व्यक्ति ने शराब के कुछ नामी ब्रांड्स के नाम लेकर रेट पूछा, तो वहां खड़े लोगों ने उसे रेट भी बताया।

होटल के बाहर भी लगा रहा मजमा

बताया जा रहा है कि बुधवार को शाम होते ही होटल के बाहर शराबियों का सड़क पर मजमा जमा रहा। वे लगातार दोपहिया और कारों को सड़क पर खड़ी करके अंदर जाकर शराब लेते रहे। ये सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

ड्राई-डे होने के बाद भी करीब 1200 तक की बोतलों को ढाई हजार रुपयए में बेचा गया।
ड्राई-डे होने के बाद भी करीब 1200 तक की बोतलों को ढाई हजार रुपयए में बेचा गया।

सरकार ने राम नवमी पर ड्राई डे घोषित किया था

छत्तीसगढ़ सरकार ने राम नवमी पर पर ड्राई डे घोषित किया था। आदेश में साफ था कि इस दिन प्रदेश भर की शराब दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा रेस्टोरेंट-बार, होटल-क्लब, अहाते, भांग की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। इसके लिए पांच बिंदुओं में दिशा निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन इसका जमकर उल्लंघन हुआ।

राम नवमी पर 17 अप्रैल को सरकार ने ड्राई डे घोषित किया था।

Related Articles

Back to top button