छत्तीसगढ़

‘नंबर बढ़वाना है, दो सब्जेक्ट का 5 हजार लगेगा’:छत्तीसगढ़ में स्टूडेंट्स को आ रहे फर्जी कॉल्स; कहते हैं-नंबर बढ़वा देंगे,बोर्ड ने जारी की चेतावनी

मैं बोर्ड ऑफिस से बोल रहा हूं, कहिए क्या कहना है। अरे, नंबर बढ़वाना है। मैं रायपुर से बात कर रहा हूं। 5 हजार लगेगा, दो विषयों में फेल है। जल्दी से बोलो। जल्दी से पेमेंट कराओ, रिजल्ट 70 परसेंट हो जाएगा।’

दरअसल, यह बातचीत उस फोन कॉल के दौरान की है जो छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के बाद स्टूडेंट्स और उनके परिजन के पास आ रहे हैं। इस दौरान नंबर बढ़ाने और कुछ विषयों में फेल बताकर पास कराने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। खुद को बोर्ड कर्मचारी बताकर कॉल करने वाले बाकायदा छात्रों का नाम और रोल नंबर तक बता रहे हैं।

सरगुजा संभाग में समेत प्रदेशभर में ऐसे फोन कॉल्स को लेकर छत्तीसगढ़ बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को सतर्क किया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद कापियां जांचने का काम जारी है। ऐसे में इन परीक्षाओं में शामिल स्टूडेंट्स के पास फर्जी कॉल्स आ रहे हैं। यह ठगी का नया तरीका है।

दो विषयों में फेल हो, जल्दी पैसे भेजो
ऐसा ही फोन कॉल सरगुजा जिले के मैनपाट के गांव पेट की एक छात्रा के पास आया। छात्रा को दो विषयों में फेल बताकर कॉल करने वाले ने पैसे मांगे। छात्रा के नंबर पर एक दिन पहले ही मैसेज आया था। रिप्लाई करने पर फोन करने वाले ने खुद को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का अधिकारी बताकर उसे दो विषयों में फेल बताया।

छात्रा के परिजन ने पूछा कि कितने पैसे लगेंगे, तो फोन करने वाले ने पांच हजार रुपए मांगे और कहा कि बस एक दिन का समय है। परिजन ने कहा कि वह गरीब किसान परिवार से है। पैसे कम करने कहा तो तीन हजार रुपए में सौदा तय हुआ। फोन करने वाले ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक नंबर भी दिया।

Related Articles

Back to top button