छत्तीसगढ़

PM बोले-आज बने कानून कल के भारत को मजबूत करेंगे:सुप्रीम कोर्ट के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में डिजिटल कोर्ट 2.0 और नई वेबसाइट लॉन्च की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुप्रीम कोर्ट के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन की शुरुआत की। वे कार्यक्रम में शामिल होने सुप्रीम कोर्ट के परिसर में पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट्स (Digi-SCR), डिजिटल कोर्ट्स 2.0 और सुप्रीम कोर्ट की नई वेबसाइट को लॉन्च किया।

इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्तिगत अधिकारों, फ्रीडम ऑफ स्पीच पर कई प्रमुख फैसले दिए हैं। इनसे देश के सामाजिक-राजनीतिक परिवेश को नई दिशा मिली है। आज जो कानून बनाए जा रहे हैं, वे कल के भारत को मजबूती देंगे। जिस तेजी से दुनिया में बदलाव आ रहे हैं, सबकी निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं। इससे देश का विश्वास बढ़ रहा है।

इस मौके पर देश के हाईकोर्ट्स के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज भी मौजूद रहे। इन प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस कोर्ट में दोपहर 3:30 बजे सुप्रीम कोर्ट की सेरेमोनियल बेंच बैठेगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया इस बेंच की अगुआई करेंगे। इसमें सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम में मौजूद CJI डीवाई चंद्रचूड और पीएम मोदी।
कार्यक्रम में मौजूद CJI डीवाई चंद्रचूड और पीएम मोदी।

CJI बोले- हमने न्याय देने की अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है
इस मौके पर CJI डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना एक आदर्शवाद के साथ हुई थी कि कानूनों की व्याख्या संवैधानिक न्यायालय करेगा। इन कानूनों को ब्रिटिश सरकार के मूल्यों और सामाजिक वर्गीकरण के आधार पर नहीं बनाया जाएगा।

इससे यह विश्वास जागता है कि न्यायपालिका को अन्याय, तानाशाही और मनमुटावद के खिलाफ एक कवच के तौर पर काम करना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय निर्णय और न्याय का स्थान है। जितनी बड़ी संख्या में लोग हम तक आ पाते हैं, उससे पता चलता है कि हमने अपनी भूमिका कितनी अच्छी तरह निभाई है।

Related Articles

Back to top button