छत्तीसगढ़

पुलिस-RTO की चेकिंग अभियान से बस मालिकों में हड़कंप:30 बसों का किया गया फिटनेस चेक, दस्तावेज नहीं मिलने पर लगाया गया जुर्माना

रायपुर के कुम्हारी में हुए भीषण सड़क हादसे से सबक लेते हुए कोरबा आरटीओ और पुलिस ने शनिवार को जिले के विभिन्न चौक-चौराहे पर बसों की जांच की। इस दौरान 30 बसों की फिटनेस जांची गई। इसमें सभी बसों के फिटनेस परमिट और डॉक्यूमेंट्स खंगाले गए।

जांच में कई बस ड्राइवर पूरे दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद प्रति बस 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। बसों से कुल 15 हजार जुर्माना वसूल किया गया है। 3 बसों को जब्त भी किया गया है। इनमें से 2 बसों को दीपका और एक बस को RTO परिसर में खड़ा किया गया है।

कोरबा आरटीओ और पुलिस ने चलाया संयुक्त जांच अभियान।
कोरबा आरटीओ और पुलिस ने चलाया संयुक्त जांच अभियान।

इसके अलावा शहर के नगर निगम बालको और दर्री मुख्य मार्ग के अलावा अन्य जगहों पर निजी कंपनी में चलने वाली बसों की जांच की गई। वहां मेडिकल किट, फायर किट के अलावा इमरजेंसी गेट है या नहीं, इसकी जांच की गई। आरटीओ की टीम ने बस ड्राइवरों को गाड़ी की फिटनेस के बारे में भी जानकारी दी।

ड्राइवरों को नियमों की दी गई जानकारी।

Related Articles

Back to top button