छत्तीसगढ़
बढ़ने वाली है सियासी ‘गर्मी’: BJP के लिए 11 सीटों पर 40 स्टार प्रचारक करेंगे धुंआधार प्रचार, PM मोदी समेत इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
रायपुर. लोकसभा चुनाव में बस चंद दिन रह गए हैं. सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. इन सबके बीच भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुनाव आयोग को सौंप दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, अर्जुन मुंडा समेत छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.