लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू : ईवीएम मशीनों का एफएलसी कार्य सारंगढ़ में 05 फरवरी से

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 फरवरी 2024/लोकसभा आम चुनाव 2024 के शुरुआती व्यवस्था के लिए ईवीएम मशीनों का प्रारंभिक स्तर पर जांच (एफएलसी) कार्य जिला निर्वाचन कार्यालय कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ में 05 फरवरी 2024 से ईसीआई के इंजीनियरों के द्वारा किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के एल चौहान ने ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच कार्य के लिए संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा को एफएलसी कार्य का दायित्व सौंपा है। एफएलसी कार्य की सूचना सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है कि वे प्रथम स्तरीय जांच के दौरान निरीक्षण एवं मॉकपोल में भाग लेने हेतु उपस्थित रह सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज ने एफएलसी हॉल में सम्पूर्ण तैयारी की व्यवस्था पूर्ण करा लिया है। इसमें कर्मचारियों का आईकार्ड, इंटरनेट, पेयजल, सफाई, बिजली, ईवीएम वीवीपैट जांच के एरर कोड जानकारी का फ्लेक्स हाल में चिपकाया गया है। हॉल के प्रवेश द्वार में मेटल डिटेक्टर स्थापित किया जाकर एक सेक्शन सुरक्षा बल तैनात किया गया है। हाल में जांच कार्य के दौरान मोबाइल एवं सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति इस कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इस कार्य का वेबकास्टिंग किया जाएगा, जिसका लाइव वीडियो लिंक के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के साथ साझा किया गया है।