रायपुर में नाबालिग बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या:रात में भाई ने आपत्तिजनक हालत में देखकर चाकू से गोदा, लाश को तालाब में फेंका
राजधानी रायपुर के अभनपुर इलाके में भाई ने नाबालिग बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी है। उसने अपने ही घर पर रात के वक्त दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था। आरोपी ने गुस्से में आकर बहन के बॉयफ्रेंड को चाकू से गोद दिया। हत्या के बाद आरोपी ने लाश को तालाब में फेंक दिया। इस मामले में अभनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये मामला अभनपुर के गिरोला गांव का है। यहां रहने वाला 22 साल का गिरधारी रात्रे रोजी मजदूरी का काम करता है। नवंबर महीने में निर्माण काम के दौरान उसकी पहचान उसी जगह रहने वाली नाबालिग से हुई थी। दोनों में बातचीत शुरू हुई फिर दोस्ती हो गई। कुछ दिनों बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गयी।

रात के समय बॉयफ्रेंड घर पहुंचा
4 दिसंबर को रात के वक्त नाबालिग अपने घर पर थी, इसी दौरान गिरधारी उसके घर पहुंचा। इसी दौरान नाबालिग का बड़ा भाई हेमलाल साहू भी वहां पहुंच गया। उसने अपनी बहन के साथ आरोपी को आपत्तिजनक हालात में देख लिया। इसके बाद आरोपी हेमलाल की गिरधारी से जमकर बहस हुई, गुस्से में आकर उसने चाकू से गिरधारी के पेट और शरीर में कई जगह वार कर दिए।
