छत्तीसगढ़
Raipur News : निर्धारित जगह के अलावा कहीं और मांस-मटन बेचा तो होगी कार्रवाई
रायपुर : राजधानी में अब कहीं भी मांस मटन बेचने वालों पर शख्ती से कार्रवाई की जाएगी. नगर पालिका निगम ने चेतावनी दी है कि निर्धारित जगह के अलावा कहीं और मांस मटन बेची तो कार्रवाई की जाएगी. मांस – मटन को ढककर भी रखना जरूरी है.
बता दें कि 18 दिसम्बर गुरू घासीदास जयंती, 19 दिसम्बर संत तारण तरण जयंती के अवसर पर रायपुर परिक्षेत्र में स्थित पशु वध पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी में मांस – मटन विक्रय दुकानों को बंद रखने के आदेश नगर निगम प्रशासन ने जारी किया है.