छत्तीसगढ़

राहत : असुविधा के चलते रेफरल सेंटर बने जिला अस्पताल को मिलेगी संजीवनी, एम्स की तर्ज पर मिलेगी सुविधा, स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में किया एलान

गरियाबंद. जिले वासियों को अब उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. राजिम विधायक रोहित साहू ने विधानसभा के बजट सत्र में जिले की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर प्रश्न उठाया था. उन्होंने सदन में बताया था कि 13 वर्ष के हो चुके गरियाबंद जिला अस्पताल में जिला अस्पताल के अनुरूप आज भी सुविधाएं नहीं है. जिसके कारण जिले के लोगों को राजधानी के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है. यहां तक कि ओडिशा सीमा पर बसे देवभोग मैनपुर के मरीज भी ओडिशा पर निर्भर हैं. कई बार समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण कई लोगों की मौत हो जाती है.

स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में की घोषणा

इसके बाद सदन में जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने गरियाबंद जिला अस्पताल को आदर्श जिला अस्पताल बनाने घोषणा कर दी. विधायक रोहित साहू ने बताया कि इस योजना के तहत एम्स जैसी उच्चस्तरीय सुविधाएं स्थानीय नागरिकों को जल्द ही मिलनी शुरू हो जाएंगी. हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर हैं कि लोगों को मदद और उचित इलाज मिल सके. इस कदम के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी और लोगों को आदर्श स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि जनता का सामाजिक और आर्थिक विकास भी होगा.

राज्य के सात जिलों का होना है चयन

नई सरकार आदर्श जिला के लिए राज्य के 7 जिलों का चयन करने जा रही है. जिसमें गरियाबंद जिला अस्पताल का नाम पहले क्रम पर है. विधायक ने सरकारी प्रतिनिधियों को जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की गंभीरता को समझने और समाधान के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने इस पहल के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button