छत्तीसगढ़

एसएसपी श्वेता चौबे कल राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगी सम्मानित

रायपुर। दिवंगत डीजीपी विजय शंकर चौबे की बेटी एसएसपी श्वेता चौबे को गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। जिससे पूरे सारंगढ़ नगर में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी 1987 में यह पुरस्कार विजय शंकर चौबे को राष्ट्रपति द्वारा दिया गया था, और आज एक बार फिर उनकी बेटी एसएसपी श्वेता चौबे को यह सम्मान मिलने जा रहा है, जो सारंगढ़ बिलाईगढ जिला मुख्यालय के साथ ही पूरे जिले के लिए एक गौरवशाली पल है। श्वेता चौबे को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुने जाने पर सारंगढ़ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी कुमार बानी नंदकिशोर केजरीवाल महेंद्र केजरीवाल अंकित केशरवानी, विजय पाण्डेय सहित नगरवासियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button