नीट कोचिंग कर रही छात्राओं से शिक्षक ने की छेड़छाड़:चार छात्राओं को शिक्षक ने किया व्हाट्सअप मैसेज, शिकायत पर हटाया, नोटिस भी जारी

जिला प्रशासन द्वारा सरगुजा जिले के शहर एवं ग्रामीण इलाकों के प्रतिभावान बच्चों को नीट परीक्षा की तैयारी कराने निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन 28 मार्च से किया जा रहा है। कोचिंग के लिए छात्राओं के हॉस्टल की व्यवस्था की गई है। कोचिंग में शामिल चार छात्राओं ने एक शिक्षक द्वारा उनके मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज करने की शिकायत की है। शिकायत पर शिक्षक को हटाते हुए डीईओ ने शिक्षक को नोटिस जारी किया है।
सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय निशुल्क नीट कोचिंग का संचालन पुलिस लाइन हायर सेकेंडरी स्कूल में किया जा रहा है। इसमें 164 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। छात्र-छात्राओं के रहने की व्यवस्था अलग-अलग हॉस्टल में की गई है। 38 दिनों तक चलने वाले कोचिंग में भौतिक, रसायन, वनस्पति एवं जंतु विज्ञान की एक-एक घंटे की अवधि की कक्षा संचालित हो रही हैं।

चार छात्राओं को शिक्षक ने किया मैसेज
कोचिंग कर रही चार छात्राओं ने कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था के लिए संलग्न मैनपाट के बीआरपी अनिलेश तिवारी द्वारा उनके मोबाइल पर व्हाट्अप से लगातार मैसेज किए जाने व छेड़छाड़ की शिकायत की है। छात्राओं की शिकायत की जानकारी तत्काल डीईओ अशोक सिन्हा को दी गई। जानकारी मिलने पर तत्काल बीआरपी को हटाते हुए वापस मैनपाट भेज दिया गया है।

48 घंटे में मांगा जवाब, होगी कड़ी कार्रवाई
सरगुजा डीईओ अशोक सिन्हा ने बताया कि बीआरपी अनिलेश तिवारी को व्यवस्था के लिए संलग्न किया गया था। छात्रावास से कोचिंग तक लाने एवं वापस ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। इसकी व्यवस्था के लिए अनिलेश तिवारी की ड्यूटी लगाई गई थी। शिकायत पर नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई होगी।