छत्तीसगढ़

बार में एंट्री नहीं देने पर हंगामा, लोहे के चापड़ से लैस युवक गिरफ्तार

Welcome to Deogarh, Uttar Pradesh ये हैं उत्तर प्रदेश का भव्य देवगढ़ _ Travel Nfx 00:00 % Buffered 00:30 / 03:09 Copy video url Play / Pause Mute / Unmute Language Share जिसके बाद नाराज युवक अपनी कार में रखे लोहे का चापड़ लेकर बार में घुस गया। इस दौरान हथियार लहराकर वह कर्मचारियों और बाउंसर्स को धमकाने लगा। उसकी हरकतों को देखकर बार कर्मियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान युवक के हाथ में हथियार देखकर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।बिलासपुर। बिलासपुर के हैवंस पार्क बार में धारदार हथियार लेकर कर्मचारियों को धमकाने का वीडियो सामने आया है। बार में देर रात एंट्री नहीं मिलने पर एक युवक चापड़ ( लोहे का धारदार हथियार) लेकर घुस गया और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देकर जमकर हंगामा मचाया। इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हैवंस पार्क बार में शनिवार देर रात तक युवक-युवतियां पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान रायगढ़ जिले का हरिओम अग्रवाल भी वहां पहुंच गया। वह बार में एंट्री मांग रहा था पर उसे रोक दिया गया। वहीं, दूसरे युवक बेधड़क बार में आवाजाही कर रहे थे। तब युवक ने कर्मचारियों से बार में जाने से मना करने का कारण पूछा। कर्मचारियों ने उसे बार में एंट्री का समय खत्म होने की बात कही।

Related Articles

Back to top button