छत्तीसगढ़

2 उद्योगपतियों ने युवक को निर्वस्त्र कर जमकर पीटा, उल्टा पीड़ित के खिलाफ ही मामला दर्ज, रसूख के आगे कानून के रखवाले नतमस्तक ?

दुर्ग. भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में इन दिनों राजनीतिक दबाव के चलते पीड़ित को ही आरोपी बनाकर पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला भिलाई के फौजी नगर से सामने आया है. जहां दो उद्योगपतियों ने फैक्ट्री के अंदर ले जाकर एक युवक के कपड़े उतारकर जमकर पिटाई कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई. हालांकि, उसके बाद मोहल्ले वालों ने भी दोनों उद्योगपति विनय अग्रवाल और प्रमोद अग्रवाल को जमकर पीटा. अब इस मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए मोहल्ले वालों पर ही मामला दर्ज कर दिया है. पीड़ित युवक न्याय की गुहार लगा रहा है.

दरअसल, फौजी नगर बस्ती में उद्योग निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसका आसपास के लोगों ने पहले भी विरोध किया था. क्योंकि, जिला उद्योग केंद्र द्वारा आबंटित भूमि बस्ती के बीच में ही है. यह उद्योग जान्हवी इंटरप्राइजेस के नाम से आबंटित है. जिसकी संचालिका पूजा अग्रवाल है. मोहल्ले के लोगों ने कहा कि, फैक्ट्री बनने से प्रदूषण होगा और इसका असर उस मोहल्ले में होगा.

Related Articles

Back to top button