छत्तीसगढ़

नशे में गाली-गलौज की, तो पीट-पीटकर मार डाला:रायगढ़ में किसान का हत्यारा गिरफ्तार, रात में साथ बैठकर पी थी शराब

रायगढ़ जिले के लैलूंगा के ग्राम कमरगा में मंगलवार सुबह एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने मामूली विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

दरअसल, अमर साय चैहान (48 वर्ष) का शव कीचड़ में लथपथ पड़ा मिला था। उसके सिर, आंख और कई जगह चोट के निशान थे। बेटे में बताया कि पिता 18 मार्च की दोपहर साप्ताहिक बाजार कमरगा गए थे। रात करीब 8 बजे घर से खाना लेकर खेत में सोने चले गए।

दूसरे दिन 19 मार्च की सुबह गांव के रातूराम चौहान के घर के बरामदा में शव बरामद हुआ। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि अमरसाय को छोटू सारथी और लच्छीन्दर चौहान के साथ आखिरी बार घूमते देखा गया था।

साथ में बैठकर पी थी शराब

लैलूंगा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तब लच्छीन्दर ने बताया कि 18 मार्च की रात अमर साय और छोटू सारथी के साथ तीनों ने मिलकर शराब पार्टी की, फिर छोटू सारथी अमर साय को उसके घर छोड़ने चला गया था।

नशे में गाली-गलौज से शुरू हुआ था विवाद

अमर साय नशे में लच्छीन्दर के साथ गाली-गलौज कर रहा था। जिस पर विवाद हो गया। लच्छीन्दर ने उसके साथ मारपीट की और कंक्रीट के फर्श में पटक दिया। जिससे जमीन में पड़े छोटे कंक्रीट से अमर के सिर और आंख के ऊपर चोटें आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button