छत्तीसगढ़
‘गौ-हत्या में शामिल लोगों की लिस्ट करेंगे जारी’: रायपुर में शंकराचार्य बोले-हिंदू धर्म से करेंगे बहिष्कृत; …

शंकराचार्यों ने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर 10 मार्च को भारत बंद बुलाया है। इसके बाद 14 मार्च को पैदल संसद मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि, गौ हत्या से जुड़े लोगों की हम लिस्ट बना रहे हैं। पहली सूची चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (9 अप्रैल) को जारी करेंगे और इसमें शामिल लोगों को हिंदू से बहिष्कृत किया जाएगा।