छत्तीसगढ़

वाह रे व्यवस्था ! सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो बच्चों को रांची किया जाना था रेफर, एम्बुलेंस में नहीं था डीजल ! जमकर भड़की विधायक

जशपुर. जिला चिकित्सालय में एक बार फिर 108 संजीवनी वाहन की लापरवाही सामने आई है. जिस पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने अस्पताल प्रबंधन सहित चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई. बहरहाल विधायक

दरअसल, सेंट जोसफ हायर सेकेण्डरी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में आयोजित वर्षिकोत्स्व में शामिल होकर घर लौट रहे छात्रों की स्कूटी को अज्ञात पिकअप ठोकर मार कर भाग निकला. दुर्घटना में स्कूटी में सवार तीन छात्र घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. दुर्घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची विधायक रायमुनी भगत रेफर किये गए छात्रों को हायर सेंटर ले जाने में हो रही लेट लतिफी पर जम कर भड़की. घटना शहर के भागलपुर रोड पर स्थित मिंज टेंट हाउस के पास शाम करीब साढ़े 6 बजे की है.

विधायक ने लगाई फटकार

जिला चिकित्सालय पहुंची विधायक ने घायलों की स्थिति और उपचार की जानकारी ली. घायलों के परिजनों ने बताया कि रेफर किये जाने के 2 घंटे बाद भी एम्बुलेंस रांची के लिए रवाना नहीं हो पाई है. इस पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने घायलों का इलाज कर रहे चिकित्स्कों को जम कर फटकार लगाई. उन्होंने संजीवनी एम्बुलेंस सेवा की लचर व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि घायलों का जीवन बचाने के लिए एक एक पल कीमती होता है. ऐसे में दो घंटे तक घायलों को रोके रखना गंभीर लापरवाही है.

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में डीजल नहीं होने का हवाला देकर मरीज को रिफर नहीं किया जा सका. इस पर विधायक ने मामले की शिकायत चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से करने का बात कही है.

की फटकार के बाद दोनों घायलो और उनके स्वजनों को रांची के लिए तत्काल रवाना कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button