‘आप BJP में शामिल हो जाइए’: चुनावी तैयारियों में जुटे PCC चीफ दीपक बैज, भाजपा नेता केदार कश्यप बोले- कांग्रेस नेता कह रहे हैं चुनाव नहीं लड़ेंगे, भय का माहौल है…
रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. चुनावी तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर मजबूती के साथ तैयारियां की जा रही हैं. प्रत्याशी चयन के लिए हमारी तीन-चार बैठकें हो गई हैं. इतना ही बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं को फोन करने और पार्टी में शामिल करने का भी आरोप लगाया है. वहीं दीपक बैज के बयान पर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने राम का न्योता ठुकराया था. कांग्रेस भारतीय संस्कृति और परंपरा के विरुद्ध में है. कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस में भय का वातावरण है.पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव को लेकर आगे कहा, सभी लोकसभा में कांग्रेस में पैनल बन गया है. जब भी दिल्ली में सीईसी की बैठक होगी तो अंतिम नाम दिया जाएगा.