छत्तीसगढ़

युवक को दो बदमाशों ने मिलकर पीटा, थाने में केस दर्ज

महासमुंद। महासमुंद थाने में दो लोगों के खिलाफ मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वार्ड नंबर 12 लालदाढी पारा महासमुंद निवासी शेख आलीफ ऊर्फ बाबा ठेकेदार ने पुलिस को बताया की 13 मार्च को रात उसे नींद नही आ रही थी. रात करीब 12:30 बजे वह अपने मोहल्ले मे घुम रहा था, जैसे ही वह रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के पास आम रोड महासमुंद पहूंचा उसी समय उसने देखा कि दो लडके चबूतरा मे बैठे थे जो शेख आलीफ को देखकर बोले कि तुम अपने हाथ में नीबू रखकर बैगई कर जादू टोना कर रहे हो।

तब शेख आलीफ ने कहा कि मेरा रोजा का समय है सुबह उठ नही पाउंगा इसलिये मैं घुम रहा हूं। तब आरोपी लोग गाली देते हुए बैगई करता है और हमसे होशियारी दिखाता है कहकर हाथ मुक्का से मारने लगे. दोनों लड़के के द्वारा आपस में अपना नाम प्रकाश चंद्राकर एवं नीरज साहू बताने से शेख आलीफ को उनका नाम एवं पिटियाझर रहने वाला बताने पर मालूम हुआ. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी प्रभात चंद्राकर व नीरज साहू के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत अपराध कायम किया है।

Related Articles

Back to top button