छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा तैयार किया गया छठ पूजा का दृश्य –                       

भटगांव (गुरुवार)-06/11/24 -छठ पूजा के पावन अवसर पर आज करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव में बच्चों और शिक्षकों द्वारा एक मनमोहक आकर्षक दृश्य तैयार किया गया।

इस कार्यक्रम को विशेष तौर पर स्कूल के डायरेक्टर सर श्री नरेश चौहान एवं डायरेक्टर मैडम श्रीमती प्रियंका चौहान जी के लिए विशिष्ट रूप से तैयार किया गया था जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि स्कूल कैंपस में छठ पूजा का रियल लोकेशन प्रस्तुत किया गया हो।

इस कार्यक्रम में कक्षा 9 वी तथा कक्षा 11 वी के छात्राओं (मानसी,दिक्षा, राशि,ईशा,ज्योति,साक्षी, और स्वेता) ने हिस्सा लेकर छठ त्यौहार को विशेष वेशभूषा, फल सब्जी विशिष्ट व्यंजन छठ पूजा में लगने वाले सारे सामग्री के साथ बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया। इसी दृश्य में छठ घाट के साथ तालाब का भी निर्माण कर फल, प्रसाद,फूल से सजाये गए सूप के साथ सूर्य देवता का अर्ग भी दिया गया

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्रिन्सिपल श्रीमती मनों तिवारी मैडम, वाईस प्रिंसिपल रमेश विभार सर,वाईस प्रिंसिपल -प्रकाश नारंग सर ,रमेश कुर्रे सर,देवानन्द साहू सर,विरेन्द्र विष्वकर्मा सर ,मुख्य एग्जाम इंचार्ज -देवदत्त खांडेकर सर , गजानंद साहू सर,राजा भारद्वाज सर,राकेश नवरंग सर,

श्रीमती ममता केशरवानी मैम, मधु यादव मैम, अंजनी वैष्णव मैम,जयंती मैम,हेमलता पटेल,निधि पटेल, ललिता चौहान, खगेश्वरी साहू, भुनेश्वरी साहू, चंचल यादव, जानकी माम, कल्पना टंडन, सबा प्रवीण,सुहाना प्रवीण, लक्ष्मी धीवर, दीवान दीदी, सुनीता धीवर, जानकी दीदी इत्यादि स्कूल संस्था से जुड़े हुए सभी सदस्यों ने अपना संपूर्ण योगदान दिया। साथ ही छठ पूजा की विशेष शुभकामनाएं सभी विद्यार्थियों और पालक गठ को दी गयी।

 

Related Articles

Back to top button