छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

*करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव मे पेरेंट्स टीचर का बैठक सम्पन्न*

बच्चों एवं पालकों को पढ़ाई सम्बंधित समस्याओ का हुआ निराकरण*

भटगांव – नगर पंचायत भटगांव मे संचालित करियर पॉइंट नेशनल स्कूल मे आज पेरेंट्स टीचर का बैठक सम्पन्न हुआ. जहाँ पालक और बच्चें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये. वहीं बच्चों एवं पालकों को पढ़ाई सम्बंधित होने वाली समस्याओ का निराकरण भी किया गया. पालकों ने अपना परिचय देते हुये स्कूल की सुविधाओं एवं कई कार्यक्रम व बनाये गये नियमो का तारीफ किये तो वहीं कई पालकों ने अपने बच्चों मे टीचिंग सम्बंधित कई समस्याओ का अवगत कराया जहाँ उनकी समस्याऒ को टीचिंग स्टॉफ, प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर द्वारा त्वरित निराकरण भी किया गया.

पालकों के बीच हुआ मनमोहक खेलो का प्रदर्शन

कार्यक्रम के दौरान पालकों के बीच मनमोहक खेलो का प्रदर्शन भी कराया गया जहाँ गुब्बारा फुलाना, गुब्बारे फुलाकर ले जाना और गुब्बारे उड़ाकर लिखना आदि खेल कराये गये.पालक विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

वहीं कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप मे उपस्थित युवा पत्रकार व पालक के. पी. पटेल एवं स्कूल डायरेक्टर नरेश चौहान, प्रिंसिपल तिवारी मैडम के कर कमलों द्वारा क्लास नर्सरी से क्लास 12 वीं तक के सभी कक्षाऒ हेतू बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड भी दिया गया तथा स्कूल मे अब तक 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले सभी स्टूडेंट्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं बच्चों को सही देख़ रेख और स्कूल टाइम मे केयर होमवर्क इत्यादि पूरा करने वाले बच्चे के पालकों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

स्कूल मनेजमेंट टीम द्वारा सभी पालकों एवं बच्चों के लिये चाय नास्ता का भी प्रबंध किया गया.

आज के पालक एवं शिक्षक मीटिंग को सफल बनाने और व्यवस्थित तरीके से संचालन करने हेतू डायरेक्टर -श्री नरेश चौहान जी,प्रिन्सिपल श्रीमती मनो तिवारी , वाईस प्रिंसिपल रमेश विभार सर, वाईस प्रिंसिपल -प्रकाश नारंग सर, परीक्षा प्रभारी देवदत्त खड़ेकर सर ,रमेश कुर्रे सर,देवानन्द साहू सर,विरेन्द्र विष्वकर्मा सर , गजानंद साहू सर,बबलू भारद्वाज सर,राकेश नवरंग सर,श्रीमती ममता केशरवानी मैम, मधु यादव मैम, अंजनी वैष्णव मैम,सुहाना प्रवीण मैम,प्री प्राइमरी हेड इंचार्ज -हेमलता पटेल मैम , निधि पटेल मैम , खगेश्वरी साहू मैम , भुनेश्वरी साहू मैम , कल्पना टंडन मैम , जानकी सोनवानी मैम , ललिता चौहान मैम,सबा प्रवीण मैम,चंचल यादव मैम , नॉन टीचिंग स्टॉफ -लक्ष्मी धीवर, जानकी प्रेमी, नंदनी दीवान इत्यादि स्कूल संस्था से जुड़े हुए सभी सदस्यों ने अपना संपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button