छत्तीसगढ़रायपुर

नरेन्द्र मोदी विचार मंच के अनुशागिक संगठन राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के राष्ट्रीय सचिव बने प्रकाश शर्मा

 रायपुर नरेन्द्र मोदी विचार मंच के अनुशांगिक संगठन राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच ने अपने संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करते हुए प्रकाश शर्मा को राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण आमेटा द्वारा नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक माननीय रवि चाण्यक एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा की संयुक्त अनुशंसा पर की गई।

डॉ. आमेटा ने श्री शर्मा की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “उनमें संगठनात्मक दक्षता, कार्य के प्रति समर्पण और पर्यावरणीय विषयों की गहन समझ है। उनके नेतृत्व में मंच को नई दिशा, नवीन विचार और कार्यक्षमता प्राप्त होगी।”

नई जिम्मेदारी संभालते हुए प्रकाश शर्मा ने कहा, “यह पद मेरे लिए केवल एक संगठनात्मक भूमिका नहीं, बल्कि प्रकृति और राष्ट्र सेवा की एक पुनीत साधना है। मैं इस दायित्व को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाऊंगा।”

मंच परिवार ने श्री शर्मा का हर्षपूर्वक स्वागत किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व, नैतिक मूल्यों व जनसंपर्क कौशल से संगठन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी तथा राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण अभियान को नई गति प्राप्त होगी। श्री शर्मा की नियुक्ति को संगठन के विस्तार और प्रभावशीलता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button