छत्तीसगढ़रायपुर

प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मानिकपुरी पनका/पनिका समाज का ऐतिहासिक प्रादेशिक चुनाव

रायपुर में घोषित हुए नतीजे, भरत दास बने नए प्रदेश अध्यक्ष

रायपुर, 15 जून 2025।छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में रविवार को मानिकपुरी पनका,पनिका समाज का प्रादेशिक चुनाव पूरी पारदर्शिता, प्रत्यक्षता और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। प्रदेश भर के मतदाताओं में उत्साह का माहौल रहा और समाज के लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस ऐतिहासिक सामाजिक निर्वाचन के आयोजन में लवन राज अध्यक्ष (रवि) रघुवेंद्र दास मानिकपुरी, निवासी चपरीद (आरंग, जिला रायपुर) की अहम भूमिका रही। उन्होंने दूरदर्शिता, सामाजिक समर्पण और निष्पक्षता के साथ चुनाव संचालन कर समाज में एकता और जागरूकता का मजबूत संदेश दिया। चुनाव की निगरानी और संचालन के लिए गठित मुख्य निर्वाचन समिति में साहेब सत्य प्रकाश मानिकपुरी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था, वहीं जी.डी. महंत, एम.डी. बघेल और बी.डी. मानिकपुरी सहायक निर्वाचन अधिकारी रहे। प्रदेश प्रवक्ता मनोज दास मानिकपुरी एवं शेखर दास दीवान के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई। गुरुधाम बालापीर महादेव घाट रायपुर में सार्वजनिक रूप से निर्वाचन परिणामों की घोषणा की गई। समाज के कुल 9 पदों के लिए चुनाव प्रस्तावित थे, जिनमें से 5 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जबकि 4 पदों पर मतदान कराया गया।

विजयी प्रत्याशी एवं प्राप्त मत –

प्रदेश अध्यक्ष – भरत दास मानिकपुरी (छरछेद, कसडोल, बलौदाबाजार) – 5919 मत

प्रदेश महासचिव – नान्हीं दास दीवान (बंधुवा भाठा, करतला, कोरबा) – 6268 मत

प्रदेश कोषाध्यक्ष – गोपाल दास पड़वार (केशला, खरोरा, रायपुर) – 6523 मत

प्रदेश सचिव – गोरे दास मानिकपुरी (केरा झरिया, पाली, कोरबा) – 5347 मत

चुनाव परिणामों के बाद प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण इकाइयों, ब्लॉक, जिला एवं संभागीय पदाधिकारियों के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।

इस अवसर ने समाज को एक नई दिशा देने और एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है। समाज के जागरूक और उत्साहित रुख से यह स्पष्ट हुआ कि सामाजिक नेतृत्व अब संगठनात्मक मजबूती और पारदर्शिता की दिशा में आगे बढ़ चुका है।

Related Articles

Back to top button