छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए हुई राज्य स्तरीय वीसी

वीसी में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी सहित जिला अधिकारी शामिल हुए

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 दिसंबर 2023/विकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन रथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वर्चुअल शुभारंभ 16 दिसंबर को किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाय) के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे आयोजित किया गया। इसमें कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण शामिल हुए। वीसी में अधिकारियों द्वारा वीबीएसवाय कार्यक्रम के अब तक जिलों में की गई तैयारियों के संबंध में सभी कलेक्टरों से जानकारी ली गई। अधिकारियों ने वीसी में कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जन-जन तक प्रदान की गई योजनाओं के लाभ का प्रत्यक्ष प्रस्तुतीकरण है। इसलिए सभी विभाग अपने हितग्राहियों को इसमें शामिल कर उनके अनुभव को साझा कराएंगे। सभी विभाग अपने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की व्यवस्था वाहन रूट चार्ट के मुताबिक समन्वयक करके एक सप्ताह पूर्व करेंगे। धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और स्वसहायता समूहों के माध्यम से प्रस्तुती किया जाएगा। इस दौरान स्कूल की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी, पढ़ाई पूर्ववत जारी रहेगा। बैठक में नोडल अधिकारी वीबीएसवाय, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, डॉ. कमलप्रीत सिंह, श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल सिंह, श्री एस.भारतीदासन, डॉ. अय्याज फकीरभाई तंबोली, गौरव सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button